जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे, सिर पर मंडराती है मौत - बिहार सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार सरकार एक तरफ सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन कई स्कूलों की स्थिती अभी भी बद से बदतर है. इसका सटीक उदाहरण है जिले के खानपुर प्रखंड में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय. इस विद्यालय का निर्माण 1956 में कराया गया था.इस विद्यालय में कुल 756 बच्चों का भविष्य संवारा जाता है. लेकिन इस विद्यालय का हाल बहुत खराब है. इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सिर पर मौत हमेशा मंडराता रहता है. यही नहीं कक्षा के अंदर बच्चों के बैठने के लिए भी कोई सुविधा नहीं है.