खगड़िया: धरने पर बैठी आशा कर्मी, मानदेय करने की मांग - मानदेय करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़िया: जिस तरह से शिक्षक समान वेतन के लिए हड़ताल पर हैं. वैसे ही अब आशा कर्मी भी मानदेय करने के लिए खगड़िया समाहरणालय के पास धरने पर बैठ गई हैं. आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार कई वर्षों से हमें धोखा दे रही है, लेकिन अब हम भी मानदेय लेकर रहेंगे. दरअसल, आशा कर्मी अब तक हर दिन की मजदूरी पर काम करती आई हैं, लेकिन अब आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार हमें न्यूनतम वेतन कम से कम 18 हजार दें.