अली अशरफ फातमी का 'फुंफकार', टिकट नहीं मिला तो आर या पार - darbhanga loksabha
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर एक बार फिर महाबवाल सामने आ रहा है. कई सीटों पर महागठबंधन के दलों में रार जारी है. वहीं, दरभंगा सीट पर अब्दुल बारी सिद्दकी के नामों की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नाराज हैं वहीं, अली अशरफ फातमी भी पार्टी को नसीहत दे डाली है.