लाचारी: इस किसान के पास है 20 क्विंटल केंचुए, नहीं मिल रहे खरीदार - ब्रह्ममाईन गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः वर्मी कम्पोस्ट के लिए किसान अजय राय ने अपने विवेक के बल पर केंचुए की खेती की और धीरे धीरे फार्म को आगे बढ़ाया और केंचुए तैयार किए. ताकि अपने गांव में ही वर्मी कल्चर से जैविक खाद उत्पादन की शुरुआत हो सके. अब भारी मात्रा में पैदा हुए केंचुए किसान के लिए जी का जंजाल बन गए हैं.