कटिहार: होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी - होली
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: जिले में शंतीपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है. कानून-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ऑर्डर जारी कर दिया है. होली के मद्देनजर 340 महत्वपूर्ण जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बार होली के मौके पर व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल साइटों पर नजर रखने के लिये जिला प्रशासन की ओर से अलग सेल बनाया गया है. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर 2137 लोगों के खिलाफ धारा-107 की कार्रवाई की गयी है. कोई भी उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो पुलिस बल उसके साथ सख्ती से निपटेगी. उन्होंने बताया कि होली के मौके पर शराब तस्करी करने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.