लॉकडाउन: 35 दिनों से फंसे बाराती भूख से तड़प उठे, समधी संग सरकार से पिता ने लगाई गुहार - बिहार सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसकी लाडली की बरात धूमधाम से आए और वो बरातियों का स्वागत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए. लेकिन कोरोना संकट के इस दौर में एक पिता और बारातियों की ख्वाहिशें तार-तार हो गई हैं. बेतिया के नरकटियागंज में पिछले 35 दिनों से बाराती फंसे हुए हैं. आलम यह है कि बारातियों के साथ-साथ जनातियों के घर पर भी खाने को लाले पड़ गये हैं.