बिहार: भूकंप आने से चंद सेकेंड पहले लोगों को अगाह कर देगी ये मशीन - बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. जिले के रहने वाले मोहम्मद महबूब आलम ने एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया है जो भूकंप आने से चंद लम्हे पहले लोगों को आगाह कर देगी. इस मशीन को बनाने का मकसद लोगों को आने वाले भूकंप से सतर्क करना है. अब महबूब चाहते हैं कि सरकार उनके अविष्कार को देखें और इसे आवाम तक फैलाने में मदद करें.