बिहार के 894 थानों का डिजिटाइजेशन, CCTNS योजना के तहत आपस में कनेक्ट - बिहार पुलिस मुख्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
अन्य राज्यों के तरह ही बिहार पुलिस विभाग पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण की ओर अपना कदम बढ़ा रहा है. बिहार के अब तक कुल 894 थाने सीसीटीएनएस योजना के तहत जुड़ गए हैं. सीसीटीएनएस योजना के तहत जब सभी थाने जुड़ जाएंगे, तब अपराध की रोकथाम में बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकेगी. जिसके तहत देश के 16 हजार थाने कनेक्ट हो चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.