कैमूर के 802 विद्यालयों में है तालाबंदी, शिक्षा की तलाश में बच्चे पहुंच रहे आंगनबाड़ी - 802 schools are locked out
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूर: देश के भविष्य कहें जाने वाले बच्चे स्कूल में तालाबंदी के कारण अब शिक्षा की तलाश में आंगनबाड़ी केंन्द्र पहुंच रहे हैं. रामगढ़ प्रखंड के मेढ़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तालाबंदी है. ऐसे में पढ़ाई के लिए स्कूल के छात्र बिना नामांकन के ही आंगनबाड़ी केंन्द्र जा रहे हैं. बता दें कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बाद जिले के 802 विद्यालय में तालाबंदी है. ऐसे में पढ़ाई के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने आंगनबाड़ी का रुख कर लिया है.