'कथा सम्राट' रेणु की 45वीं पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी अनसुनी कहानियां - फणीश्वरनाथ रेणु की 45वीं पुण्यतिथि
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11366730-thumbnail-3x2-renu.jpg)
समूचा देश प्रसिद्ध कथा सम्राट फणीश्वरनाथ रेणु को उनकी 45वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. हिंदी साहित्य में देश के गांवों के लोकतंत्रीकरण का मॉडल रखने वाले वे पहले कथाकार थे. यही वजह है कि साहित्य जगत में अगर सात समंदर भी निचोड़ा जाए, तो उनके नाम की एक मीम नहीं लिखी जा सकती. कहते हैं कि रेणु जिसे जीते थे वही लिखते थे.