दिल्ली में अग्निकांड से सहरसा में कोहराम, परिजनों को नहीं मिल रही है अपनों की सूचना - Delhi Fire
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके के अनाज मंडी में 43 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित परिवारों में मातम पसरा है. अग्निकांड में मरने वाले लोगों में बिहार के भी मजदूर शामिल हैं. इस घटना से सहरसा के नरियार गांव में कोहराम मच गया है. यहां के तकरीबन 40 से 45 लोग उस फैक्ट्री में काम करते थे. जहां ये हादसा हुआ.
Last Updated : Dec 9, 2019, 8:34 PM IST