वैशाली: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल जारी, कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित - जिला माध्यमिक शिक्षा संघ के सचिव अमीर प्रसाद
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल जारी है. शिक्षकों की हड़ताल का व्यापक असर वैशाली में भी देखा गया. यहां 1500 शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से इंटर का मूल्यांकन प्रभावित हो गया. जिला माध्यमिक शिक्षा संघ के सचिव अमीर प्रसाद ने कहा कि हमारी सात सूत्री मांगों को लेकर हमारे संघ के नेताओं की पहले भी ने सरकार से वार्ता होती रही है. लेकिन सरकार ने आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग को सरकार नहीं मानेगी. तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.