पुणे हादसा: कटिहार में मातमी चित्कार, घर का चिराग खोने से बर्बाद हो गए कई परिवार - मजदूरों की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार: महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में कटिहार के 15 मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक मजदूर जिले के बलरामपुर प्रखंड के बघार गांव के थे. वहीं, इनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव भर में मातमी चीखें गूंज उठीं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन मजदूरों में कई के परिवार ऐसे हैं, जो मृतकों पर ही आश्रित थे. उनका सब कुछ खत्म हो गया है.