छठ पूजा, लिट्टी-चोखा और भोजपुरी की पहचान वाले बिहार को 108वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - Bihar separated from Bengal Presidency
🎬 Watch Now: Feature Video
लिट्टी चोखा, भोजपुरी गाने, छठ पूजा, IAS-PCS और मजदूरों की पहचान वाले बिहार का आज 108वां स्थापना दिवस है. ऐसे ही न जाने कितने नाम और पहचान के साथ एक आम बिहारी अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में प्रवास करता है. बौद्ध मठों के विहार से लेकर आधुनिक बिहार तक इस क्षेत्र का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वैशाली गणराज्य के रुप में विश्व को पहला गणतंत्र देने वाले राज्य बिहार के जन्मदिवस पर आइये डालते हैं एक नजर.