गोपालगंज में हिन्दू नववर्ष के मौके पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, सैकड़ों स्वयंसेवक हुए शामिल - ETV Bharat Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज में आरएसएस की ओर से हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) के उपलक्ष में शहर के केंद्रीय विद्यालय परिसर से पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवककों ने हिस्सा लिया. स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कतार में होकर पथ संचलन में शामिल हुए थे. सभी एक-दूसरे से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. पथसंचलन शहर के मुख्य मार्ग थाना चौक मौनिया, चौक पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी बाजार, ब्लॉक मोड़ होते हुए पुनः केंद्रीय विद्यालय में आकर एक बौद्धिक में तब्दील हो गई. केंद्रीय विद्यालय मैदान में एकत्र हुए स्वंयसेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम के साथ ही संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को संघचालक सदाशिव गोवलर उर्फ गुरु जी के तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया गया. इस दौरान स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए प्रो. डॉ राजीव दयाल ने अपने बौद्धिक में कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्व-त्योहार से प्रकृति के अनुसार ही है. यह त्योहार भी बसंतोत्सव में ही आता है. सबसे पहले समय निर्धारण का कार्य भारत में ही शुरू हुआ. इसके तहत पूरे कालों को युगों में बांटा गया. चार युग को मिलाकर एक महायुग हुआ. महायुग भी कई हुए लेकिन सरलीकरण के लिए आज से 2079 वर्ष पहले राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की थी. वहीं विभाग सह कार्यवाह राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST