पटना में प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी - Police Lathi Charge On STET Candidates In Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2019 में एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संघर्ष जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से विधानसभा घेराव को निकले सैकड़ों एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस (patna police Lathi Charge) ने जमकर लाठियां चटकाई (Police Lathi Charge On STET Candidates In Patna) है. दरअसल शुक्रवार की दोपहर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी के सैकड़ों अभ्यर्थी यारपुर पुल के जरिए विधानसभा की ओर पहुंचने की फिराक में जुटे हुए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST