सदन में तेजस्वी का शायराना अंदाज- 'जहां सच है.. वहां पर हम खड़े हैं, इसी खातिर आंखों में गड़े हैं' - बिहार लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Bihar Budget Session 2022) के इस अंदाज को आपने शायद ही देखा होगा. मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी के बाद सदन में 'तेजस्वी का शायराना अंदाज' ने सत्ता पक्ष को भी हैरत में डाल दिया. विधानसभा अध्यक्ष उनकी एक एक शायरी को बड़ी तबीयत से सुन रहे थे. बीच बीच में सदन में जब हंगामा हो रहा था तो स्पीकर मंत्री तक को चुप करा दे रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST