Rahul Gandhi Birthday: मोतिहारी में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, युवा नेताओं ने राहगीरों को पिलाई शरबत - मोतिहारी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहगीरों को शरबत पिलाई और शहर के विभिन्न चौराहों पर शीतल पेयजल को लेकर घड़ा की व्यवस्था की. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहों पर रिक्शा, ठेला और टेम्पू चालक के अलावा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी और शरबत पिलाकर राहुल गांधी की लम्बी उम्र की कामना की. इस मौके पर पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के नेता बिट्टू यादव ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर इस भीषण गर्मी और जानलेवा धूप में लोगों को शरबत पिलाकर उन्हें राहत दिलाने का काम कर रहे है. क्योंकि राहुल गांधी गरीब गुरबा और आम लोगों के दिल में बसते हैं. इसलिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था युवा कांग्रेस कर रही है.