'विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की कामना', वैशाली में ढोल मृदंग बजाकर क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन पूजन - वर्ल्ड कप 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 1:24 PM IST
वैशालीः वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत के लिए वैशाली में हवन पूजन किया गया. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने ढ़ोल मृदंग भी बजवाया. रविवार को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल मैच होने जा रहा है. भारत बनाम अस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. इसको लेकर भारत के लोगों में उत्साह चरम पर हैं. सभी टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. वैशाली में 24 घंटे का हवन पूजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी केदार यादव के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा युवा और बच्चों ने मिलकर यज्ञ किया. ढोल मृदंग बजाकर पूजा किया जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी केदार यादव ने बताया कि हवन कर रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच है, जिसमें भारत की जीत हो इसके लिए पूजा शुरू किए हैं. विश्व कप इंडिया जीते, इसको लेकर प्रार्थना कर रहे हैं. रोहित शर्मा की टीम लगातार 10 में 10 मैच जीत चुकी है. हमलोग रोहित शर्मा की टीम के साथ हैं. मैच को लेकर पूरे बिहार में के लोगों में उत्साह है. विभिन्न जिलों में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. रविवार होने के कारण मैच आ आनंद दोगुणा होने वाला है.
'वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट का बादशाह बनेगा भारत', टीम इंडिया के लिए रोहतास में हवन पूजन और कीर्तन
: