नवादा जेल में महिलाओं ने की छठ पूजा, धूमधाम से मनाया गया महापर्व - नवादा में छठ पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 20, 2023, 1:46 PM IST
नवादाः बिहार के नवादा जेल में 44 महिला बन्दी हैं. जिसमें से 3 महिला कैदियों ने छठ पूजा की. इसके लिए कारा प्रशाशन ने इन महिला बंदियों के लिए बनाए गए घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर उनकी पूजा को सफल बनाया. सभी महिला बन्दी इन परवैतियों के पीछे-पीछे भगवान भास्कर का आह्वाहन करते हुए छठ गीत गाते हुए घाट तक गईं, जो आम तौर पर गांव और शहरों में देखने को मिलता है. सूर्य उपासना के लिए तैयार किये गए छठ घाट को तोरण द्वारों और लाइटिंग से सुशोभित किया गया था. घाट तक जाने वाले रास्तों पर रंगोली बनाया गया था. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन बंदियों की धार्मिक आस्था प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि धार्मिक क्रियाकलाप भी इनके मानसिक स्थिति को बुरे प्रभाव से बचाता है. बता दें कि छठ पर्व के दौरान लखीसराय के तमाम छठ घाटों पर भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. घाटों पर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा. जिससे कि भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. घाटों पर छठ व्रत करने वाले लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने घर में सुख शांति समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ेंः CM हाउस में छठ महापर्व का आयोजन, नीतीश कुमार ने दिया सुबह का अर्घ्य