Patna Opposition Meeting: सदाकत आश्रम में कार्यकर्ता बोले- 'नफरत छोड़ मोहब्बत की राजनीति को बढ़ाए जनता' - विपक्षी एकता
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में विपक्षी एकता की बैठक में शरीक होने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे शुक्रवार को पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से सीधे वे लोग कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गए. सदाकत आश्रम पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सदाकत आश्रम में राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे ने मुजफ्फरपुर के यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को नवनिर्मित मकान की चाबी सौंपी. बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा में यह कार्यकर्ता घायल हो गया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उस कार्यकर्ता के लिए एक मकान बनाकर सौंपा गया. वहीं राहुल गांधी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश और खुशी देखी गई, राहुल के इंतजार में सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही सदाकत आश्रम में मौजूद थे. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उनसे पूछा कि आपका मूड कैसा है. कार्यकर्ताओं का जवाब आया मूड अच्छा है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदुस्तान में इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो वाली विचारधारा है, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा. यह लड़ाई है और इसीलिए आज वह बिहार आए हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है.