Patna News: पीएमसीएच के वार्ड अटेंडेंट की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, 6 महीने से वेतन नहीं देने आरोप - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 4, 2023, 10:42 PM IST
पटनाः बिहार के पीएमसीएच में हड़ताल जारी है. 246 वार्ड अटेंडेंट इन दोनों हड़ताल पर हैं. वार्ड अटेंडेंट लगातार चौथे दिन सोमवार को हड़ताल पर बने रहे. आउटसोर्सिंग कंपनी 'फ्रंटलाइन' पर आरोप लगाया कि 6 महीना से कंपनी ने उन लोगों का वेतन नहीं दिया है. वार्ड अटेंडेंट का कहना है कि अगर उन लोगों का पूरा वेतन जल्द नहीं दिया जाता है तो वे लोग आगे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. वार्ड अटेंडेंट मोहित कुमार ने कहा कि विगत 6 महीने से तारीख पर तारीख दी जा रही है पर पेमेंट नहीं हो रहा. 31 अगस्त को हड़ताल की चेतावनी दी और हड़ताल किया तो कुछ कर्मियों का एक दो महीने का वेतन आया है, लेकिन अभी भी बाकी सभी कर्मियों का 6 माह का वेतन बकाया है. बताया जा रहा है कि अधीक्षक कार्यालय से वेतन क्लियर नहीं हो रहा है. अधीक्षक कार्यालय से बताया जाता है कि कंपनी ने बिल ही नहीं भेजा है. हड़ताल पर जाने के बाद कंपनी के लोग आकर कह रहे हैं कि जल्द वेतन आ जाएगा.