Patna News: भारतमाला सड़क कोरिडोर पर विरोध-प्रदर्शन, ग्रामीणों मुआवजे की मांग को लेकर - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: औरंगाबाद की आमस से दरभंगा तक बन रहे केंद्र सरकार की पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतमाला सड़क कोरिडोर पर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. धनरूआ के पिपरावां में सैकड़ों ग्रामीण काम को बंद करवाकर उचित मुआवजा की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पटना जिला में डुमरिया प्रखंड के कई जगह पर ग्रामीणों का उचित मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में धनरूआ थाना क्षेत्र के बहरामपुर पेपर रामा मौजा के पास किशनगंज और दुआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज काम को रुकवा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों का कहना है कि हम सबको अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है और ठेकेदार जबरन पुलिस दबिश देकर काम करवा रहे हैं. ऐसे में जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. इसको लेकर बृजेश कुमार, राजीव कुमार, अभय कुमार शर्मा, महेंद्र प्रसाद, लालमणि देवी, मुनिया देवी आदि लोगों ने कहा कि जब तक हम सब को उचित मुआवजा सरकार नहीं दे देती है. तब तक हम यह सड़क नहीं बनने देंगे.