Arrah News: 'आरा में होगा वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण'- नित्यानंद राय - Veer Kunwar Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर देश के अमर शहीदों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने घोषणा की है कि आरा रेलवे स्टेशन के पास त्रिभुवन कोठी मोड़ पर बाबू कुंवर सिंह जी की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. वीरकुंवर सिंह की पावन धरती बिहार सरकार की उदासीनता के कारण उपेक्षित रही है. नित्यानंद राय ने बताया कि इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्थल का चयन कर लिया है. प्रतिमा स्थल के पास रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य भी कराए जाएंगे. 10 मई से प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कराई जाएगी और वहां से क्षतिग्रस्त संरचनाओं को हटाया जाएगा. 15 जून से प्रतिमा निर्माण कार्य शुरू होगा और 30 जून को प्रतिमा स्थापित की जाएगी. नित्यानंद राय ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि साल 2022 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी आरा में बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रीय झंडा फहराने का एक नया रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.अमित शाह ने जगदीशपुर के दुलौर मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आरा में कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा बनवाने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार अपने किए हुए वादों को निभाती है, इसका उदाहरण आरा में बन रही यह प्रतिमा है.