गया: बिहार के गया में ट्रेन से महिला गिरी तो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने मौत के मुंह से खीच लाया. इसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी. इसी दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान ने पकड़ कर खींच लिया.
'गलत ट्रेन में चढ़ गयी': घटना गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की बतायी जा रही है. हालांकि महिला की जान बच गयी. महिला की पहचान बबीता कुमारी जो जहानाबाद की रहने वाली है. महिला के द्वारा बताया गया कि उसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी थी. जब गाड़ी खुलने लगी तो उसे पता चला कि यह गाड़ी जहानाबाद नहीं जाएगी.
बाल-बाल बच गई जान: महिला ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर गिर गयी. आरपीएफ की नजर पड़ी तो बगैर एक क्षण देरी ना करते हुए आरपीएफ के जवान पहुंच गए. महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने से बचा लिया. इस तरह महिला की बाल-बाल जान बच गई.
"एक महिला गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी. उसे जहानाबाद जाना था. वह चलती ट्रेन से उतरने लगी और अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप में गिरने लगी थी. आरपीएफ की सतर्कता के कारण उसकी जान बचा ली गई." -अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर.
#सुखद_यात्रा_मंत्र : चलती ट्रेन में चढ़ना-उतरना खतरनाक है, ऐसा कर अपनी जान खतरे में ना डालें। pic.twitter.com/8PyaIMnitA
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 25, 2019
आरपीएफ जलाता है अभियान: बता दें कि आरपीएफ ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान चलाती है. जिसमें इस प्रकार की घटनाओं को टालने का पूरा प्रयास किया जाता है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास नहीं करे. फिर भी लोग लापरवाही बरते हैं. इस तरह की घटना से सावधान रहने की जरूरत है.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 21, 2023
सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा सावधानी बरतें। चलती ट्रेन में चढ़ना/उतरना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। pic.twitter.com/Rfypru6F17
ये भी पढ़ें:
- हद है.. भगदड़ के बाद भी कम नहीं हुई भीड़, पटना स्टेशन पर इमरजेंसी खिड़की से ट्रेन में घुस रहे लोग
- 'रात एक बजे फोन आया सब लोग डेथ कर गए', दिल्ली भगदड़ में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
- 'पूरा परिवार लौट रहा था गांव, सिर्फ 2 जिंदा बचे' दिल्ली भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का घर
- 'पानीपत में इंतजार कर रहा था परिवार, दिल्ली पहुंचते ही भगदड़ में चली गयी जान'