ETV Bharat / state

मौत के मुंह से खींच लाया RPF जवान, चलती ट्रेन से उतरना महिला को पड़ा महंगा - WOMAN FELL FROM TRAIN

गया में चलती ट्रेन से महिला गिर गयी. मौका रहते आरपीएफ जवान की नजर पड़ी और महिला की जान बच गयी.

Woman Fell From Kumbh Special Train
गया में ट्रेन से महिला गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2025, 8:18 AM IST

गया: बिहार के गया में ट्रेन से महिला गिरी तो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने मौत के मुंह से खीच लाया. इसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी. इसी दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान ने पकड़ कर खींच लिया.

'गलत ट्रेन में चढ़ गयी': घटना गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की बतायी जा रही है. हालांकि महिला की जान बच गयी. महिला की पहचान बबीता कुमारी जो जहानाबाद की रहने वाली है. महिला के द्वारा बताया गया कि उसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी थी. जब गाड़ी खुलने लगी तो उसे पता चला कि यह गाड़ी जहानाबाद नहीं जाएगी.

गया में ट्रेन से महिला गिरी (ETV Bharat)

बाल-बाल बच गई जान: महिला ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर गिर गयी. आरपीएफ की नजर पड़ी तो बगैर एक क्षण देरी ना करते हुए आरपीएफ के जवान पहुंच गए. महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने से बचा लिया. इस तरह महिला की बाल-बाल जान बच गई.

"एक महिला गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी. उसे जहानाबाद जाना था. वह चलती ट्रेन से उतरने लगी और अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप में गिरने लगी थी. आरपीएफ की सतर्कता के कारण उसकी जान बचा ली गई." -अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर.

आरपीएफ जलाता है अभियान: बता दें कि आरपीएफ ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान चलाती है. जिसमें इस प्रकार की घटनाओं को टालने का पूरा प्रयास किया जाता है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास नहीं करे. फिर भी लोग लापरवाही बरते हैं. इस तरह की घटना से सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

गया: बिहार के गया में ट्रेन से महिला गिरी तो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने मौत के मुंह से खीच लाया. इसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी. इसी दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गयी. ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ जवान ने पकड़ कर खींच लिया.

'गलत ट्रेन में चढ़ गयी': घटना गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की बतायी जा रही है. हालांकि महिला की जान बच गयी. महिला की पहचान बबीता कुमारी जो जहानाबाद की रहने वाली है. महिला के द्वारा बताया गया कि उसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गयी थी. जब गाड़ी खुलने लगी तो उसे पता चला कि यह गाड़ी जहानाबाद नहीं जाएगी.

गया में ट्रेन से महिला गिरी (ETV Bharat)

बाल-बाल बच गई जान: महिला ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर गिर गयी. आरपीएफ की नजर पड़ी तो बगैर एक क्षण देरी ना करते हुए आरपीएफ के जवान पहुंच गए. महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने से बचा लिया. इस तरह महिला की बाल-बाल जान बच गई.

"एक महिला गलती से कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी. उसे जहानाबाद जाना था. वह चलती ट्रेन से उतरने लगी और अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप में गिरने लगी थी. आरपीएफ की सतर्कता के कारण उसकी जान बचा ली गई." -अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर.

आरपीएफ जलाता है अभियान: बता दें कि आरपीएफ ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान चलाती है. जिसमें इस प्रकार की घटनाओं को टालने का पूरा प्रयास किया जाता है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास नहीं करे. फिर भी लोग लापरवाही बरते हैं. इस तरह की घटना से सावधान रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.