Bihar Politics: 'नीतीश सरकार ने नहीं दिया 1 लाख 45 हजार लोगों को घर '-गिरिराज सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: विकास योजनाओं को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए राशि नहीं दे रही है. वहीं इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जदयू कोटे के मंत्री बिना ऑथेंटिकेट किए हुए बात कर रहे हैं. वह जो आरोप लगा रहे हैं वह सत्य से परे है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि राशि बिहार सरकार के अकाउंट में पड़ी हुई है. मंत्री अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बिहार को 53 लाख घर दिए, लेकिन नीतीश बाबू अपनी अकर्मण्य सरकार के चलते गरीबों को 145000 घर नहीं दिला पाए. नीतीश बाबू को इन डेढ़ लाख गरीब परिवारों की बददुआ लगेगी. यूपीए सरकार ने मनरेगा के तहत बिहार को 9500 करोड़ रुपये और मोदी सरकार ने 31000 करोड़ रुपये दिए.