Bihar Police : 'नीतीश बाबू धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं.. जो बिजली मांगे उसको गोली मरवाते हैं, शिक्षकों पर लाठी..' - Union Minister Giriraj Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : कटिहार में पुलिस के गोलीकांड पर सवाल उठने लगे हैं. इस बार केंद्रीय मंत्री गरिराज सिंह ने कटिहार गोलीकांड के बहाने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में दिन पर दिन कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों में है. कटिहार गोलीकांड ने बिहारवासियों को झकझोर कर रख दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि ''सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में है. निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. लोग अपना हक मांगते हैं तो उन पर गोलियां बरसाई जाती हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश बाबू धृतराष्ट्र की भूमिका में है, सत्ता की गद्दी पर भी वहीं बैठे हैं. शिक्षक को लाठी से पिटवाते हैं, कोई बिजली मांगता है तो उसको गोलियों से भुनवाते हैं, कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसे निर्वस्त्र किया जाता है, उसे अपमानित किया जाता है. उनके मंत्रियों ने जिस ढंग से कहा है कि जो कहेगा वह गोली खाएगा, कोई अपना अधिकार ना मांगे.''