Patna News: आग का गोला बना बालू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार, देखें VIDEO - बिहटा में बालू लोड चलते ट्रक में अचानक आग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : पटना के बिहटा में बालू लोड चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. लपटें आसमान छूने लगीं. भीषण आग से ट्रक जलकर राख हो गया. अचानक हुए हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. आग बुझाने तक यातायात दो घंटे तक रुका रहा. ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हैं. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग केचलते बिहटा-औरंगाबाद सड़क लगभग दो घंटे तक जाम रहा. अंदेशा लगाया जा रहा है कि डीजल टैंक के फटने से ट्रक में आग भड़की थी. फिलहाल यातायात चालू है. पुलिस ट्रक के नंबर के जरिए ट्रक के मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.