बक्सर में सर्वजन समाज मंच ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रध्दांजलि, हत्यारों के एनकाउंटर की मांग - बक्सर का किला मैदान
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 10, 2023, 5:40 PM IST
बक्सर: बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में रामलीला मंच पर रविवार को सर्वजन समाज मंच की तरफ से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी गई. सैकड़ों लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. गौरतलब हो कि 5 दिसंबर को जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके आवास पर ही दो अपराधियों ने गोली मार दी थी. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने राजस्थान समेत पूरे देश में सनसनी फैला दी. देश के विभिन्न क्षेत्रों से गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित अरोड़ा और नितिन फौजी तथा इनका एक सहयोगी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मौके पर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कायराना तरीके से की गयी. निहत्थे पर गोलियां चलायी गयी. उन्होंने इस कांड के अभियुक्तों के लिए मौत की सजा की मांग की.