Tejashwi Yadav Became papa: 'हम भाग्यशाली हैं, मां कात्यायनी के नाम पर दादा ने किया नामकरण'- तेजस्वी यादव - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बेटी के पिता बनने के बाद पटना लौटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान और आत्मविश्वास नजर आया, विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए वो काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि आप लोगों को मालूम ही है कि कितने पवित्र महीने में बेटी का जन्म हुआ है. जिसने भी बच्ची को आशीर्वाद और प्यार दिया उन सभी लोगों को ध्न्यवाद है. हम भाग्यशाली हैं कि इतने अच्छे दिन बच्ची का जन्म हुआ, नवरात्र चल रहा था. नवरात्र के छठे दिन वो पैदा हुई और उस दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है, इसीलिए उसके दादा ने मां कात्यायनी के नाम पर उसका नाम रखा है, ट्वीट के जरिए तो मैने पहले ही बताया था कि मुझे बेटी हुई है. पिता ने उसका नाम कात्यायनी रखा है. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बनने के बाद आज ही दिल्ली से पटना पहुंच हैं. अभी राजश्री दिल्ली में ही हैं. पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने अपने सियासी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.