Bihar Teacher Recruitment: पटना में दिनभर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने चटकाई लाठी - बिहार में शिक्षक नियमावली

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 11, 2023, 11:13 PM IST

पटनाः बिहार में शिक्षक नियमावली के विरोध में दिनभर प्रदर्शन होते रहा. मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों से नियोजित शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पटना पहुंचे थे. प्रदर्शन करने के लिए आए शिक्षकों पर पुलिस ने लाठी भी चलाई. नियोजित शिक्षक की मांग है कि बिना बीपीएससी परीक्षा दिए उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए, वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों ने डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर भाजपा नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन भी किया. मंगलवार को प्रदर्शन करने आए नियोजित शिक्षकों के समर्थन में भाकपा माले भी सड़क पर उतर गए. इधर समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से प्रदर्शन करने के लिए पटना जा रहे कई शिक्षकों को गांधी सेतु पर ही रोक दिया गया है. जिससे सरकार के प्रति शिक्षकों में आक्रोश है. इधर पटना में प्रदर्शन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति को फिर से लागू किया जाए. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.