पटना में सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव.. VIDEO फुटेज के आधार पर अब तक 11 गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव हुआ है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक वाकया गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ. सोहगी गांव के पास ही लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया. वैसे इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम तो हैलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अबतक 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST