Jamui News: स्कूली बच्चों के विदाई समारोह में शिक्षिका ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया - विदाई समारोह में शिक्षिका ने गाया गाना
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा छात्रों के विदाई समारोह में शिक्षिका द्वारा गाया गया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई का है. जहां बच्चों की विदाई के पहले स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्वाति कुमारी द्वारा स्कूल में बच्चों को तिलक लगाया गया. बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई और कलम-किताबें, कॉपी-पेंसिल आदि देते हुऐ मिठाई खिलाई गई. उसके बाद उन्होंने बच्चों के लिऐ खुद से बनाया गया. गाना सुनकर बच्चे भावुक हो गये और रोन लगे. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्वाति कुमारी ने बताया आज उन छात्र-छात्राओं की विदाई था, जो पिछले 8 वर्षों से हमारे साथ जुड़े रहे. यहां मैने बच्चों को बाल्य अवस्था से लेकर किशोरावस्था में प्रवेश करते देखा है. बच्चों से हृदय से जुड़ा रहा बच्चों का प्रेम समर्पण आदर हमेशा मुझे मिलता रहा. विदा करते समय दिल बैठा जा रहा था. ईश्वर से कामना करती हूं, इनका भविष्य उज्जवल हो. देश के एक अच्छे नागरिक बने. अनुशासित रहे, कर्मयोगी बने, अपनी मेहनत से अपने सपने को साकार करें.