Banka News: चांदन में 10 दिवसीय शतचंडी यज्ञ शुरू, 1001 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा - चांदन में कलशयात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: सोमवार अहले सुबह से ही देवी देवताओं के जयघोष के साथ 1001 महिलाओं और बच्चियों द्वारा कलशयात्रा के साथ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गामंदिर परिसर में होने वाले दस दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है. इस कलश यात्रा के लिए पांच बजे सुबह से ही कलश पाने के लिए मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ जमा होने लगी. ढोल, नगाड़े, गाजे-बाजे और घोड़े के साथ कलशयात्री का जत्था दुर्गामंदिर से चल कर गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड से चलकर कलुआ नदी घाट तक गयी. जहां बारी बारी से मंत्रोच्चार के बीच सभी महिला और बच्चियों ने नदी का जल कलश में लेकर तिवारी चौक के रास्ते मंदिर परिसर पहुंच कर यज्ञ मंडप के चारों तरफ अपने कलश को रखा. इस दौरान बड़े बड़े केशरिया पताका और जयकारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा में 5000 से अधिक लोग शामिल रहे. यज्ञ स्थल पर कलशयात्री के लिए अल्पाहार और शर्बत की व्यवस्था की गई थी. यज्ञ मंडप के बाहर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है.