Buxar News: महागठबंधन के बढ़ते आकर को देखकर BJP नेताओं ने खोया मानसिक संतुलन- मुन्ना तिवारी - ETV Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: बिहार की राजधानी पटना से लेकर अन्य जिलों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता वर्तमान महागठबंधन की सरकार पर लगातार हमलावर हैं. बीजेपी के कई नेता बढ़े आपराधिक घटनाओं की तुलना 1990 से करते हुए इसे जंगल राज पार्ट टू की संज्ञा दे रहे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता भी अब बीजेपी पर चौतरफा जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा विधि व्यवस्था पर उठाया जा रहे सवाल के बाद बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि, चार महीने पहले आप ही की सरकार थी. क्या आपके सरकार में रेप, गैंगरेप, हत्या, डकैती, चोरी, बैंक रॉबरी की घटनाएं नहीं होती थी? कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि, बिहार बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है और बिहार में जंगलराज पार्ट 2 का दौर जारी है. लेकिन बीजेपी के नेता यह बताएं कि बिगड़ती विधि व्यवस्था का सूत्रधार कौन है? सासाराम, और बिहार शरीफ में दंगा किसने कराया. आज जो बिहार की हालात है, उसके जिम्मेवार भारतीय जनता पार्टी के नेता ही हैंं जो कहि दंगा भड़काते हैं, तो कहीं मंदिर, मस्जिद और हिंदू, मुसलमान के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाते हैं. महागठबंधन के बढ़ते हुए आकार को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. यही कारण है कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.