Chapra News: सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू से बनाई प्रकाश सिंह बादल की कलाकृति, कलाकार ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन - प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धा सुमन अर्पित
🎬 Watch Now: Feature Video
छपराः बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री स्व प्रकाश सिंह बादल की आकर्षक कलाकृति बना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते है और कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनकर तैयार होती है. गौरतलब है कि अशोक अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं यह उनका बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है. अशोक सैंड आर्टिस्ट है और एक उम्दा कलाकार भी हैं इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. अशोक की एक खासियत और भी है वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं.