Politics On Mann Ki baat: 'मन की बात में बिहार की चर्चा नहीं तो तो क्या फायदा?'- उद्योग मंत्री समीर महासेठ
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः पीएम की मन की बात को लेकर समीर महासेठ ने भाजपा पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि पीएम की मन की बात में बिहार के लिए कुछ नहीं कहा गया. जब बीजेपी के पास देश भर में दो सीट थी तो एक बिहार से भी मिला था, जो दरभंगा का सीट था. हम मानते हैं कि भारत तब जाकर विश्व गुरु बनेगा जब बिहार राष्ट्र गुरु होगा. इसको लेकर पीएम कुछ बोलते ही नहीं हैं. बिहार के विशेष राज्य की दर्जा की बात होनी चाहिए थी, जिससे बिहार से जो पलायन हो रहा है वो रुके. उन्हें रोजगार की बात करनी चाहिए. उद्योग की बात होनी चाहिए. बिहार के लोगों को मन की बात से क्या फायदा है? बिहार में अभी भी टेक्सटाइल पार्क का काम अधूरा है. दो जगह चर्म उद्योग का प्रोजेक्ट है, केंद्र को चाहिए कि इस पर चर्चा करें. देश में मंहगाई रुक नहीं रही है. ऐसा मन की बात नही करें, जिसमें बिहार के लिए कुछ नहीं हो. जनता देख रही है कि किस तरह जब मुख्यमंत्री बिहार को स्पेशल राज्य की दर्जा देने की मांग करते है तो बीजेपी के लोग क्या प्रतिक्रिया देते हैं.