Patna News: आरटीआई एसोसिएशन ने BMSIL पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जगह-जगह किया नुक्कड़ नाटक - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार शाखा ने पटना के विभिन्न स्थानों पर बिहार राज्य चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आरटीआई एसोसिएशन की ओर से BMSIL पर 20000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया और कलाकारों ने विभिन्न घोटालों का जिक्र करते हुए कभी गाना गाया, तो कभी भाषण दिया, तो कभी नाटक के माध्यम से चित्रित किया. आरटीआई एसोसिएशन की ओर से पटना शहर के 4 स्थानों पर एक-एक घंटे का नुक्कड़ नाटक किया गया. जिसमें फ्रेजर रोड का रेडियो स्टेशन, आयकर चौराहा, पटना जंक्शन के पास बुद्धा पार्क और कंकड़बाग बस स्टैंड का जगह शामिल रहा. इस दौरान आरटीआई एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद यादव ने कहा कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसों का दुरुपयोग बीते 10 वर्षों से बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधीन बीएमएसआईसीएल में हो रहा है.