Chapra News : छपरा में आरएसएस का पथ संचलन कार्यक्रम .. बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी स्वयंसेवक हुए शामिल - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 22, 2023, 7:47 PM IST
छपरा : बिहार के छपरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया. इसमें बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पूरी तरह से गणवेश में कतार बद्ध होकर छपरा शहर का नगर भ्रमण किया. यह पथ संचलन कार्यक्रम छपरा के दर्शन नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर कचहरी स्टेशन जोगनिया कोठी, नगर पालिका राजेंद्र चौक, टाउन थाना चौक से साहिबगंज, खंनुआ, गांधी चौक होता हुआ वापस सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पहुंचा. रास्ते में लोगों ने इस पथ संचलन कार्यक्रम का जगह-जगह स्वागत किया. आरएसएस के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस पथ संचलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं में जागृति पैदा करना है कि एक ऐसा भी संगठन है. उन्होंने बताया कि दरअसल, 1925 में विजया दशमी के दिन महाराष्ट्र के नागपुर में इस संगठन की स्थापना हुई थी और इसी को लेकर यह पथ संचलन का कार्यक्रम होता है. आज छपरा में इसी क्रम में यह कार्यकम आयोजित किया गया है. यह मूल रूप से शुद्ध और पारंपरिक रूप से हिंदू संगठन है. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचालन के माध्यम से यह प्रदर्शित करता है कि समाज को देखें और इसके विषय में जानने का प्रयास करें कि यह संगठन हिंदुत्व को जागृत करने वाला संगठन है. वही यह संगठन राष्ट्रीय आपदा के समय मानव सेवा के लिए भी लगातार तत्पर रहता है. वहीं अधिवक्ता और आरएसएस के वरीय सदस्य गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि हर साल सप्तमी से लेकर दशमी पूजा के बीच पथ संचलन का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें : Gopalganj News : हिन्दू नववर्ष पर RSS ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा