Bihar Politics: 'स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने वालों की बढाई जा रही सुरक्षा'.. भाजपा पर राजद का निशाना - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2023, 6:19 PM IST
पटनाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाने पर राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधा. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल खुद को राष्ट्रवादी पार्टी बताने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कैसा राष्ट्रवाद है, जिनके नेता स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हैं और उन्हें जेड और वाय श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा दिखावे के लिए राष्ट्रवाद का नारा देती है. सच्चाई यही है कि वह खुद का संविधान बनाकर पूरे देश पर थोपना चाहती है. कुछ दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा था कि देश 1947 में आजाद नहीं हुआ था. ऐसे में स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई जिन्होंने लड़ा था ऐसा कह कर उसे भी अपमानित करने का काम सम्राट चौधरी ने किया था.