Lalu Yadav Birthday: कटिहार में मना लालू यादव का जन्मदिन, लोगों से तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः बिहार के कटिहार में राजद नेताओं ने लालू यादव का जन्मदिन (Lalu Yadav birthday celebrated in Katihar) मनाया. कटिहार के मिरचाईबाड़ी में आरजेडी नेताओं ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने लोगों से बिहार हित में तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की अपील की. सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि लालू प्रसाद जैसा कोई मास लीडर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया. जिस वर्गों की आवाज मुखर नहीं थी, लालू प्रसाद ने उसमें आत्मविश्वास भरने का काम किया. इस मौके पर सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि आज हम केवल राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि पूरी जनता को मैसेज देना चाहते हैं कि 2025 में ऐसे नौजवान को लाएं ताकि बिहार के जन जन के लोग मजबूत हो सके. सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि लालू प्रसाद में लोगों को कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है.