Bihar Politics: RJD नेता भाई बीरेंद्र बोले.. 'शराबबंदी कानून बनाते समय BJP भी शामिल थी'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता के शराबबंदी कानून खत्म करने के बयान पर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है. इस बाबत अब आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि कानून बनाने के वक्त बीजेपी वाले शामिल थे. मानव श्रृंखला बनाने के वक्त वेलोग शामिल थे, लेकिन आज बीजेपी वाले यूपी से, नेपाल से शराब मंगवाकर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं. यूपी में उनकी सरकार है. वहां से शराब मंगवाते हैं. कभी भी राजद ने शराबबंदी कानून को गलत नहीं कहा. हमारे नेता हमेशा से शराबबंदी के समर्थन में रहे हैं. यह समाजहित में है. हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर भाई बीरेंद्र ने कहा कि अचौल-बचौल कौन हैं. बीजेपी वाले सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते हैं और बीजेपी के बड़े नेता खुद मुस्लिम लड़कों से अपनी बेटी की शादी करते हैं. ये लोग अंग्रेजों को दलाल हैं. इसलिए हमेशा वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं. वहीं ओवैसी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि ओवैसी आ रहे हैं तो उनका स्वागत है और जहां तक वोट बैंक प्रभावित करने की बात है तो ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. पहले उनको बिहार तो आने दीजिये, उसके बाद उनके बयान पर कुछ बोलेंगे.