Jamui News: सदर अस्पताल में डॉक्टर से उलझे मरीज बच्चे के परिजन, दोबारा दवाई देने की करने लगे डिमांड - ETV Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: बिहार के जमुई सदर अस्पताल (Sadar Hospital Jamui) से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक घायल के बच्चे के परिजन डॉक्टर को दवा देने की बात करती नजर आ रही है. हालांकि, डॉक्टर बच्चे के परिजन को बता रहे हैं कि बच्चे को अभी तुरंत इलाज हुआ है और कुछ देर पहले ही दवा दी गई है. ऐसे में दवा की दूसरी डोज तुरंत नहीं दी जाएगी. लेकिन परिजन बार-बार बच्चे को दवा देने की बात कह रही है. परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि बच्चे को दर्द हो रहा है, कोई दवा दीजिए. वहीं, डॉक्टर कह रहे हैं कि उसको अभी दवा दी गई है. दूसरी डोज समय होने पर दिया जाएगा. डॉक्टर परिजनों को समझा भी रहे हैं कि ओवर डोज होने से बच्चे की किडनी खराब हो सकता है. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, जिले के वरहट थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे किशन कुमार पर परिवार वाले पढ़ने के लिए स्कूल भेजे थे. जहां लंच के दौरान बच्चा जब बाहर निकला तो बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग का बोर्ड लगी एक गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां परिजन बच्चे को दवा देने की मांग करने लगे. डॉक्टर ने बच्चे को समझाया, उसके बाद वो लोग शांत हुए.