Ramadan 2023 : रमजान के पहले जुमे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज, मस्जिदों में उमड़े रोजदार - रमजान 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18074412-thumbnail-16x9-namaz.jpg)
पटना: माहे रमजान (Ramadan 2023 ) का पहला रोजा आज से शुरू हो गया. पहला रोजा के साथ माहे रमजान का पहला जुमा भी है. इस अवसर पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर की मस्जिदें खचाखच भरी थी. मसौढ़ी की छोटी-बड़ी तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी गई. तिलावते कुरान शरीफ की गई, तिलावत व जिक्र के बीच पूरा जुमा रब को राजी करने में गुजरा. कहते है रोजेदार की मगफिरत के लिए दरिया की मछलियां दुआ करती है. रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है बल्कि इंद्रियों पर नियंत्रण का जरिया भी है. असल रोजा तो वह है जिससे अल्लाह राजी हो जाए, जब हाथ उठे तो भलाई के लिए, कान सुने तो अच्छी बातें, कदम बढ़े तो नेकी के लिए और आंख देखे तो जायज चीजों को. रहमतगंज मस्जिद के मौलाना मोहम्मद जहूर आलम कहते हैं रमजान सबसे खास महीना होता है. पूरे महीने लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं.