कैमूर के 'लाल' ने राज्य का नाम किया रोशनः अमरीश की बनायी राखी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह
🎬 Watch Now: Feature Video
कला एवं शिल्प महविद्यालय पटना के आखिरी वर्ष के छात्र व मूर्ति कला विभाग में अध्ययनरत कैमूर के अमरीश पुरी उर्फ अमरीश कुमार तिवारी ने राज्य का नाम रोशन किया है. रक्षा बंधन के मौके पर अमरीश ने 25 स्क्वायर फीट में नेचुरल राखी तैयार की थी, जो देश की सबसे बड़ी राखी रही. जिसे वन विभाग पदाधिकारी द्वारा बिहार राज्य के कैमूर जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय भभुआ में विशाल पीपल के पौधा में बांधा गया था. अमरीश ने उसके कुछ दिन बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया (Amrish name in Limca Book of Records) है. यह सूचना इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम के द्वारा 2 दिसंबर 2022 को ईमेल से दी गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST