Operation Muskaan : रेल पुलिस ने 111 मोबाइल बरामद कर उसके मालिकों को सौंपा - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-08-2023/640-480-19388211-thumbnail-16x9-rail.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Aug 29, 2023, 11:08 PM IST
पटना : बिहार की राजधानी पटना में रेल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 111 मोबाइल बरामद किया. इसके साथ ही उसे उसके मालिकों को सौंप दिया गया. इसके साथ ही खोए हुए मोबाइल की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. ट्रेनों, स्टेशनों व अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों पर लोगों से छीनी या चोरी की मोबाइल को रेल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया है. इसके लिए रेल पुलिस ने एक टीम गठित की थी. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस कर दिया. रेल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज विभिन्न रेल थाना में जहानाबाद,पटना जंक्शन, दानापुर ,राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र,मोकामा, आरा, बक्सर, सासाराम, सोन नगर, डिहरी विभिन्न रेल थाना के द्वारा साइंटिफिक तरीके से जांच करते हुए खोए हुए 111 मोबाइल को बरामद किया है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहले भी जून के महीने में 101 मोबाइल वितरण किया गया था. वहीं जुलाई महीने में 111 मोबाइल वितरण किया गया था. अब अगस्त के महीने में भी 111 खोए हुए मोबाइल लोगों को वापस किया गया है. रेल एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से टीम बनाकर तकनीकी अनुसंधान की सहायता से मोबाइल को ढूंढी जाती है. इसके बाद धारकों को वापस किया जाता है और यह मुहिम लगातार चलती रहेगी.