मसौढ़ी में युवा जनमत के जरिए 100 दिनों का जागरूकता अभियान, संवैधानिक अधिकारों से लोगों को कराया जाएगा रूबरू
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 10:18 AM IST
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में युवा जनमत के जरिए 100 दिनों के जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. संविधान दिवस पर लोगों ने कहा कि आज भी समाज के कई कई वर्ग को संविधान के बारे में पूरी तरह से कुछ पता नहीं हैं. आज भी लोगों के अंदर भेदभाव छुआ-छूत की भावना है. इस भावना को खत्म करने के लिए आज विशेष तौर पर पूरे बिहार ही नहीं भारत में जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के बदौलत आज हमारा देश चल रहा है. ऐसे में संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को जन-जन को जनाने की जरूरत है. युवा जनमत के संचालक निरंजन कुमार ने कहा कि खासकर युवाओं में इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बाबा साहब ने हमें क्या-क्या संविधान में अधिकार दिए हैं. इसके अलावा आरक्षण की भी लड़ाई अभी चल रही है. संविधान दिवस की मौके पर मसौढ़ी में प्रभात फेरी निकालते हुए अनुमंडल कार्यालय परिषद पहुंचकर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद लोगों में अपने अधिकार को जानने समझने की कोशिश की.
पढ़ें-मसौढ़ी में भगवान बुद्ध का महाप्रसाद काला नमक चावल की खूब हो रही खेती, सेहत के लिए भी है फायदेमंद