Patna News: पटना में मुखिया का प्रदर्शन, मुखिया पति की गोली मारकर हत्या का विरोध - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18513135-thumbnail-16x9-patna.jpg)
पटनाः बिहार के पटना में मुखिया का प्रदर्शन किया गया. मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर मुखिया संघ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मुखिया संघ ने नारेबाजी करते हुए घंटो विरोध प्रदर्शन किया. मुखिया की सुरक्षा की गारंटी करो नहीं तो हमें हथियार दो. दरअसल, आरा में हुए दिनदहाड़े मुखिया पति की गोली मारकर हत्या के विरोध में जगह-जगह पर मुखिया संघ का विरोध हो रहा है. बिहार के आरा जिला में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना 14 मई की है. ऐसे में पूरे बिहार में सभी मुखिया संघ के लोग इसका विरोध जता रहे हैं. जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. मृतक मुखिया पति बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव थे, जिसे दिनदहाड़े आरा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकू कुमार सिंह ने कहा कि जब से पंचायत चुनाव हुआ है, तब से मुखिया पर हमले हो रहे हैं.