Gopalganj News: सदर अस्पताल में हंगाामा, बाहर से सिटी स्कैन कराने पर भड़के परिजन - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18372637-thumbnail-16x9-gopalganj.jpg)
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में हंगामा का मामला सामने आया है. शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में घायल महिला को इलाज के भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि तैनात डॉक्टर ने मरीज को अस्पताल से बाहर सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. जिसके बाद अपने दोस्त का इलाज कराने पहुंचे एक अन्य युवक का गुस्सा भड़क उठा और जमकर हो हंगामा शुरू कर दिया. जिला युवा शक्ति मंच के अध्यक्ष विकास आर्य ने बताया की सदर अस्पताल में एक राहुल कुमार जो बंजारी का निवासी है, उसे इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल में कार्यरत डॉ देवेश कुमार द्वारा मरीज देवान्ति देवी को देखने के बाद एक दूसरे मरीज को देखा जिसे सीटी स्कैन की आवश्यकता थी. आवश्यकता को देखते हुए डॉक्टर ने कहा कि बाहर से सिटी स्कैन करा कर के लाएं. ज्यो ही डॉक्टर साहब ने ये बात कही, वैसे ही कुछ दलाल आ गए. दलालों से सदर अस्पताल भरा है. गरीब रोगियों का शोषण किया जा रहा है. इस बीच डॉ देवेश द्वरा कुमार ने धमकी दी. इसकी शिकायत समाहर्ता असिस्टेंट से की गई है. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के डॉक्टर देवेश ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है.