Rohtas Crime: तुषार हत्याकांड और रूबी की संदिग्ध मौत के खिलाफ प्रदर्शन, प्रजापति समन्वय समिति ने दी चेतावनी - Rohtas Crime
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास में अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा ने पटना के बिहटा में हुई छात्र तुषार राज की अपहरण के बाद हत्या और मोहनिया थाना इलाके की रहने वाली लड़की संदिग्ध की मौत के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रजापति समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने की भीड़ जिला मुख्यालय सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहे के सामने जुट गई. लोगों ने इसके खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर नारेबाजी की. समिति ने चेतावनी दी कि बहुजन अतिपिछड़ा समाज इन दोनों घटनाओं से काफी आक्रोशित है. सरकार से डिमांड है कि वो इन दोनों मामलों की जांच स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाएं. मोहनिया की लड़की की मौत के केस में प्रशासन पर अपराधियों को बचाने का आरोप लग रहा है. वहीं तुषार के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है. तुषार हत्याकांड का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है. इसपर सूबे की सियासत गरम है.